बस्तर

पुलवामा के वीर शहीद जवानों को स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप ने दी श्रद्धांजलि
14-Feb-2021 8:06 PM
  पुलवामा के वीर शहीद जवानों को स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14फरवरी । स्वर संगीत म्यूजिक़ल ग्रुप द्वारा आज शहीद हुए पुलवामा के वीर शहीद जवानों को सिरहासार पर स्थित वीर जवान पर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही दो मिनट का मौन धारण  भी किया गया।जिसमे मुख्य रूप से स्वर संगीत ग्रुप के अध्यक्ष बीजू विश्वास,उपाध्यक्ष संग्राम सिंह राणा,कार्यक्रम निर्देशक दीपक वाधवानी,मनोज महापात्र,जगदीश कुंतल,राजीव पटनायक,चंदू नागवंसी,दिव्यराज सिह राणा सहित गायक कलाकार उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट