बस्तर

जगदलपुर, 12 फरवरी। सर्किट हाउस में जवाहर नगर वार्ड की समस्याओं को लेकर वार्डवासियों के साथ मिलकर आप पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को ज्ञापन दिया गया। जिसमें 6 प्रमुख समस्याएं बिजली, पानी सडक़, सफाई, नाली और शौचालय की समस्या बताई गई है, जो वर्षों से चली आ रही है। जिसकी प्रतिलिपि महापौर और कलेक्टर को भी दिया गया है। इस समस्या हेतु राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच करवा कर समस्या के निजात के लिए कोशिश करेंगी। ज्ञात हो कि इन मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लगातार वार्डवासियों ने हर जनप्रतिनिधियों तक और अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाई है। बस्तर कलेक्टर ,महापौर और विधायक जगदलपुर द्वारा भी वार्ड का विजिट किया गया है पर आज भी समस्या जस की तस बनी हुई।उन्होंने कहा कि दिए गए ज्ञापन में पन्द्रह दिन का समयावधि दिया गया है अगर इस समयावधि में कोई इन समस्याओं के निजात के लिए सकारात्मक कदम नहीं दिखाई दिए तो वार्ड वासियों के साथ मिल कर आप जंगी आंदोलन करेगी।
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के दौरान तरुणा बेदरकर के साथ जिला सचिव गीतेश सिंघाड़े ,महिला अध्यक्ष फूलमती कुडिय़ाम, महिला विंग सदस्य रमा बघेल के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल थे।