बस्तर

चोरी के 2 आरोपी बंदी
13-Feb-2021 8:58 PM
 चोरी के 2 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 फरवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय मार्केट में वाहन से घूम-घूमकर कर चोरी करने वाले, दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े 6 हजार का समान सहित एक स्कूटी भी बरामद किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी रवि बघेल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 जनवरी को संजय मार्केट में दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटी में सामान अमूल स्प्रे का कार्टून व एक टीना महाकोष रिफाइण्ड तेल जुमला कीमती 6600/-रूपये को चोरी कर ले गए । जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन कर फरार चोरों की पतासाजी में लग गई। शहर के कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर जानकारी लिया गया। पतासाजी के दौरान संणु झाली (29), सुशांत मसीह (30) दोनों निवासी नयामुण्डा जगदलपुर से पूछताछ करने पर उक्त सामानों को घटनास्थल से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ सामान एवं दुपहिया को जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट