बस्तर

महारानी अस्पताल में बच्चों के जांच शिविर में पहुंचे रेखचंद
13-Feb-2021 8:53 PM
 महारानी अस्पताल में बच्चों के जांच शिविर में पहुंचे रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 फरवरी। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायपुर द्वारा महारानी अस्पताल में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 0 से 18 वर्ष के बच्चों के जन्म से हृदय की गंभीर बिमारियों एवं जन्मजात छेद के इलाज एवं जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू पहुंचे एवं शिविर का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की डॉ. श्रुति प्रभु ने जानकारी प्रदान करते हुए किए जाने वाले जांच एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।

 रेखचंद जैन ने उपस्थित डाक्टरों एवं जांच के लिए आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

 इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव शहर महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा आईटी सेल के प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चतुर्वेदी एवं महारानी अस्पताल के अधीक्षक डा संजय प्रसाद सहित अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट