बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 फरवरी। राज्यपाल अनुसुईया उइके के तीन दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर पहुंचने पर स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में आत्मीय स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट में बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफिरा साहू, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री लता उसेंडी, जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना, पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज,मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने राज्यपाल सुश्री उइके का आत्मीय स्वागत किया।