बस्तर

राज्यपाल ने दी शहीद गुंडाधुर को श्रद्धांजलि
10-Feb-2021 11:11 PM
राज्यपाल ने दी शहीद गुंडाधुर को श्रद्धांजलि

जगदलपुर, 10 फरवरी। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने जगदलपुर के गीदम मार्ग में स्थित गुंडाधुर उद्यान में शहीद वीर गुंडाधुर की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय जनजाति आयोग नंदकुमार साय, संसदीव सचिव रेखचन्द जैन, हस्थ शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक राजमन बेंजाम सहित धुरवा समाज के प्रितिनिधि मौजूद रहे। राज्यपाल सुश्री उइके ने धुरवा समाज के प्रतिनिधियों से शहीद गुंडाधुर के जीवनी के संबंध में भी चर्चा की।


अन्य पोस्ट