बस्तर

पुलिस ने लापता वाहन की तलाश कर वाहन मालिक को सौंपा
09-Feb-2021 9:10 PM
पुलिस ने लापता वाहन की तलाश कर  वाहन मालिक को सौंपा

जगदलपुर, 9 फरवरी। कोतवाली पुलिस ने लापता वाहन की तलाश कर वाहन मालिक को सुपुर्द किया ।कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी मकसूद अली निवासी नयामुण्डा ने थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि 7 फरवरी की सुबह  दुकान मोतीतालाब पारा से एक्टीवा क्र सीजी 17के यू 8467 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले गया है । जिसकी  सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस कि टीम का गठन कर उक्त वाहन कि पतासाजी में लग गई । वहीं पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान वाहन  सीजी 17के यू 8467 संजय मार्किट में लावारिस स्थिति में मिला, जिसे थाना लाकर  तस्दीक किया । पुलिस ने वाहन मालिक को वाहन का कागजात पेश करने पर वाहन को सुपुर्द कर दिया ।


अन्य पोस्ट