बस्तर

जगदलपुर, 9 फरवरी। आम आदमी पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया कि संगठन 2021 की तहत हर मोहल्ले में लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत करा कर जोडऩे का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जगदलपुर के जवाहर नगर में दौरा किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बस स्टैंड के सामने और रेलवे स्टेशन से लगा हुआ मोहल्ला होने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन द्वारा सौतेला बर्ताव इस मोहल्ले के लिए किया जा रहा है। बीजेपी की सरकार गई, कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज है। निगम के अंदर पहले बीजेपी के 5 साल और अब कांग्रेस के के बावजूद आज भी वार्ड वासी पानी बिजली सडक़ नाली की समस्या से जूझ रहे हैं। 50 घर के पीछे एक नल का कनेक्शन, 340 मकानों के पीछे एक भी सरकारी नल नहीं। निगम प्रशासन आंख मूंद कर सिर्फ तमाशा देख रही है इनको जनहित से कोई सरोकार नहीं। दौरा के दौरान वार्ड वासियों ने बताया कि महापौर और कलेक्टर बस्तर का विजिट भी हुआ है लेकिन अब तक उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं।
तरुणा बेदरकर ने कड़े शब्दों में कहा कि जनता को पानी पिलाना पुण्य का काम है और निगम प्रशासन ये भी नहीं कर पा रही है।
जनता की इस परेशानी को लेकर बहुत जल्द आप आदमी पार्टी आंदोलन करने की रुपरेखा तैयार कर रही है।