बस्तर

कृषि कानूनों के विरोध में जगदलपुर-बैलाडीला मार्ग पर चक्काजाम
06-Feb-2021 8:55 PM
कृषि कानूनों के विरोध में जगदलपुर-बैलाडीला मार्ग पर चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तोकापाल, 6 फरवरी। अखिल भारतीय किसान संगठन द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में एक दिवसीय चक्काजाम के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में तोकापाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहदेव नाग के नेतृत्व में जगदलपुर बैलाडीला मार्ग पर चक्काजाम किया गया एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

 इस कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष मालती मौर्य , बुधराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, जिला महासचिव युकां अभिषेक डेविड, प्रेमप्रकाश दास, खेमेश्वर कश्यप, हीरालाल पटेल,तुलसी मोर्य, भागचंद, होंडा बघेल, दरभा अध्यक्ष वीरसिंह मांझी, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, कृष्णा कश्यप, सन्तोष कश्यप, हरीबन्धु , कृष्णा,मासों, रघु,कमल, गोवर्धन, शंकर, नरसिंह, सन्नू, फोसका, बुधराम, नकुल, अमलु, कनेर, विजय, मोहनीश व अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट