बस्तर

डॉ. पंड्या ने किया गायत्री शक्तिपीठ जगदलपुर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
03-Feb-2021 8:55 PM
 डॉ. पंड्या ने किया गायत्री शक्तिपीठ जगदलपुर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 फरवरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का आज शहर आगमन हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम परिजनों ने गुरु गोविंद सिंह चौक से मोटरसाइकिल रैली से  डॉ. पंड्या का स्वागत किया।

रैली में अगवानी करते हुए उन्हें गायत्री शक्तिपीठ पर लाकर परिजनों ने पुष्प वर्षा के साथ ससम्मान देव प्रतिमा तक पहुंचाया गया, तत्पश्चात मां गायत्री की आरती पूजन के पश्चात गायत्री शक्तिपीठ का जीर्णोद्धार शिलान्यास संपन्न हुआ। तत्पश्चात बस्तर जिला के सभी विकास खंड से आए हुए परिजनों के बीच उनका उद्बोधन हुआ। इस बीच उन्होंने ‘शांतिकुंज हरिद्वार पहुंचा आपके द्वार’  मंगलमय योजना  का शुभारंभ किया।

इस योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए सभी उपस्थित परिजनों को संकल्पित कराया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार  युवा प्रकोष्ठ जिला बस्तर के द्वारा डा.पंड्या को बस्तर का प्रतीक ‘तोड़ी’ भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में  सुखदेव निर्मलकर,  शांतिकुंज प्रतिनिधि, दिलीप पानीग्राही, ओमप्रकाश राठौर ,लेख राम साहू , बाल्मीकि प्रधान, जयश्री श्रीवास्तव, आनंद राम साहू , निलेश ठाकुर , उत्तम शर्मा , रेणु शर्मा, भरत कुमार गंगादित्य,  एस .एस. नागवंशी,  जी.पी .शर्मा ,एस.आर. मानिकपुरी और अन्य परिजनों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार ट्रस्ट  जगदलपुर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।


अन्य पोस्ट