बस्तर

दुकानों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
24-Nov-2025 3:30 PM
 दुकानों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 नवंबर। थाना परपा एवं थाना बस्तर क्षेत्र में दर्ज तीन चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

थाना परपा के अपराध क्रमांक 205/2025 तथा थाना बस्तर के 92/2025 और 118/2025 में दर्ज दुकानों से नकदी व सिगरेट चोरी के आरोपों की जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के संबंध में सुराग मिले। सायबर सेल की तकनीकी मदद से उसकी लोकेशन पिथौरा में चिन्हित की गई, जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

पकड़ा गया आरोपी यादराम पटेल ग्राम फरौदा जिला महासमुंद का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रायपुर से बस्तर आकर रात्रि में दुकानों की शेड काटकर अंदर प्रवेश करता और गल्ले में रखी रकम एवं सिगरेट के पुड़े चोरी कर ले जाता था।

 

आरोपी ने स्वीकार किया कि 3 अक्टूबर को तोकापाल क्षेत्र में दुकान से लगभग 3,500 रुपये नगद व विभिन्न ब्रांड की सिगरेट चोरी की। 15 व 28 अक्टूबर को बस्तर मेन चौक स्थित दुकानों से सैकड़ों सिगरेट, 70 पैकेट गुटखा, एवं 7,000 रुपये नकद चोरी कर रायपुर लौट जाता था। चोरी के माल को वह रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों में घूम-घूमकर बेच देता था।

आरोपी  ने यह भी बताया कि चोरी के पैसों से उसने 9,000 रुपये में हायर कंपनी का एलईडी टीवी, 3,000 रुपये में साउंड बॉक्स, तथा अपनी बहन के नाम पर 15,000 रुपये में स्कूटी खरीदी।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में सिगरेट-गुटखा, एलईडी टीवी, साउंड बॉक्स, स्कूटी, और नकदी जब्त की है। पुलिस ने सभी संपत्ति का पंचनामा तैयार कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।


अन्य पोस्ट