बस्तर

जवानों ने पौधारोपण कर मनाया करवा चौथ
10-Oct-2025 11:11 PM
जवानों ने पौधारोपण कर मनाया करवा चौथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 अक्टूबर। देश सेवा और पर्यावरण संरक्षण की भावना को समर्पित 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने करवा चौथ के पावन अवसर पर बस्तर के नक्सल प्रभावित पुसपालघाट क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पर्व मनाया।

कमाण्डेन्ट भवेश चौधरी के निर्देशन में एफ/188 बटालियन के जवानों ने कैम्प परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक हजार पौधे लगाए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, जैव विविधता को बढ़ावा देना एवं जलवायु परिवर्तन से निपटना बताया गया।

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट बन्नाराम ने बताया कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण संतुलन बना रहेगा बल्कि समाज में हरियाली और स्वच्छता का संदेश भी जाएगा। उन्होंने करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पति-पत्नी यदि इस दिन मिलकर पौधा लगाएं तो यह वैवाहिक जीवन में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे करवा चौथ जैसे शुभ अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं और धरती माता की सेवा में योगदान दें।

घर से दूर तैनात जवानों ने अपने परिवारों से वीडियो कॉल के माध्यम से जुडक़र इस अभियान में भाग लिया और जहाँ चाह वहाँ राह की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम में एफ 188 बटालियन के सभी अधिकारी एवं जवान उत्साहपूर्वक शामिल हुए। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने परिचालनिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता आ रहा है।


अन्य पोस्ट