बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 अक्टूबर। सोशल मीडिया में स्कार्पियो के ऊपर बैठकर वीडियो बनाकर रील शेयर करने के मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने एक युवती पर जुर्माना लगाया है।
जानकारी के अनुसार, घटना दंतेवाड़ा जिले के सातधार क्षेत्र की है। युवती ने काले रंग की स्कार्पियो के ऊपर बैठकर वीडियो बनाया और उसे गाने के साथ सोशल मीडिया पर रील के रूप में पोस्ट किया था।
वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर युवती को बुलाया और 2300 रुपये का चालान काटा। पुलिस ने युवती को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी।
दंतेवाड़ा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सडक़ सुरक्षा का ध्यान रखें।
पुलिस के अनुसार, एक दिन पहले भी सोशल मीडिया पर यहां के कुछ युवाओं का वीडियो सामने आया था, जिसमें वे कार के ऊपर और दरवाजों से लटककर वीडियो बना रहे थे। इस मामले में पुलिस ने युवकों की पहचान कर उन्हें समझाइश दी और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3500 रुपये का चालान किया था।


