बस्तर

एर्राकोट में शेड निर्माण का भूमिपूजन
07-Oct-2025 10:30 PM
एर्राकोट में शेड निर्माण का भूमिपूजन

जगदलपुर, 7 अक्टूबर। मंगलवार को तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राकोट में 5.00 लाख की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस विकास कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक  विनायक गोयल के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार लगातार ठोस प्रयास कर रही है। शेड निर्माण जैसी आधारभूत सुविधाएं न केवल ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक बनाती हैं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भी एक सशक्त मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि एर्राकोट ग्राम पंचायत में इस प्रकार की सुविधा का निर्माण लंबे समय से अपेक्षित था, जिसे अब शीघ्र पूरा किया जाएगा।

विधायक ने मौके पर निर्माण एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो तथा निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति संकल्पबद्ध है और प्रत्येक ग्रामवासी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता में है।


अन्य पोस्ट