बस्तर
ओडिशा से आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अक्टूबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाने के बाद, उस फोन में मौजूद निजी फोटो और वीडियो का दुरुपयोग करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बोधघाट क्षेत्र निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 सितंबर को उसके पिता किसी काम से जगदलपुर रेलवे स्टेशन गए थे, जहाँ उनका मोबाइल फोन खो गया। बाद में वह फोन बिरची पनिग्राही राजखारियर, जिला नयापारा, ओडिशा को मिला।
चूँकि फोन में पासवर्ड नहीं था, आरोपी ने उसमें मौजूद फोटो और वीडियो देखे और प्रार्थी से संपर्क किया। आरोपी ने फोन लौटाने के बदले पाँच हजार रुपये मांगे। प्रार्थी ने उसके बताए क्यूआर कोड पर राशि भेज दी। इसके बाद आरोपी ने और पैसे की मांग की। लगातार पैसों की मांग और ब्लैकमेलिंग को देखते हुए प्रार्थी ने 5 अक्टूबर को बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं — धारा 384 (ब्लैकमेलिंग) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस टीम को ओडिशा भेजा गया, जहाँ से आरोपी को गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया। आगे की जांच जारी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन में निजी फोटो और वीडियो सुरक्षित न रखें। ऐसे मामलों में डेटा के दुरुपयोग की संभावना रहती है, जिससे ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाएँ हो सकती हैं।
फोन में पासवर्ड का होना आवश्यक
प्रार्थी ने बताया कि उसने नया मोबाइल खरीदने के बाद पुराना फोन अपने पिता को दे दिया था। पिता को एंड्रॉयड फोन चलाने की जानकारी कम होने के कारण फोन में पासवर्ड नहीं लगाया गया था।
साइबर विशेषज्ञ की सलाह
डीएसपी सायबर क्राइम गीतिका साहू ने कहा कि किसी भी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसके प्रोसेस को समझना जरूरी है। कई बार बिना जांचे-परखे ऐप इंस्टॉल करने से व्यक्तिगत डेटा तक पहुँच संभव हो जाती है। ऐसे में अपने फोटो और वीडियो फोल्डर को पासवर्ड से सुरक्षित रखना चाहिए ताकि किसी अनजान व्यक्ति के हाथ न लग सके।


