बस्तर

रायकोट लैंप्स में आमसभा
29-Sep-2025 4:28 PM
रायकोट लैंप्स में आमसभा

जगदलपुर, 29 सितंबर। रायकोट लैंप्स परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लैंप्स प्रबंधक, कार्यकर्ता, अध्यक्ष सहित माननीय किसान बंधुओं ने सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा में किसानों को विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई। इनमें किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), खाद-बीज वितरण, धान बेचने हेतु पंजीयन, एग्रिस्टैक पंजीयन, फार्मर आईडी सहित अन्य किसान-हितैषी विषय शामिल रहे। प्रबंधक और संबंधित अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं का लाभ लेने और समय पर पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित किसानों ने भी इन योजनाओं को लेकर उत्साह दिखाया और अपने सुझाव साझा किए।


अन्य पोस्ट