बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन ने जन सहभागिता के साथ चित्रकोट तिरथा में स्वच्छता अभियान चलाया।
यह अभियान कमांडेंट भवेश चौधरी के निर्देशन में और सहायक कमांडेंट बन्नाराम के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस दौरान तिरथा क्षेत्र जो कि बस्तर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, में सफाई कर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
पर्यटन स्थल पर फैली गंदगी को देखते हुए एफ 188 वी वाहिनी केरिपुबल पुसपालघाट बस्तर द्वारा यह विशेष पहल की गई। मौके पर सहायक कमांडेंट बन्नाराम ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के मंत्र को अपनाकर सभी को सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर निरीक्षक जीडी प्रवीण कुमार, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, तिरथा ग्राम के सरपंच पनकु राम, बाल आश्रम के बच्चे, बस्तर पर्यटन समिति तिरथा के कार्यकर्ता जेटिया राम बघेल और ग्रामीणों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया।
188 बटालियन सीआरपीएफ परिचालनिक दायित्वों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने और युवाओं को प्रेरित करने हेतु समय-समय पर विभिन्न जनहितैषी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। स्थानीय जनता ने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की।


