बस्तर

विवादों के बीच रथ परिक्रमा का पहला दिन
25-Sep-2025 4:02 PM
विवादों के बीच रथ परिक्रमा का पहला दिन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 25 सितंबर
। बस्तर के ऐतिहासिक और 75 दिनों तक चलने वाले दशहरा रथ चलने से पहले विवादों में भी रहा। बस्तर के पटेल समाज के लोगों ने रथ को बिना राजा-रानी के चलने नहीं देने के लिए की बात की। दंतेश्वरी मंदिर के सामने पटेल समाज ने जगदलपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसी विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन  सुरक्षा के उपाय किए थे।

 


अन्य पोस्ट