बस्तर
बस्तर दशहरा: फूल रथ की पहली परिक्रमा
25-Sep-2025 3:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 25 सितंबर। बस्तर के ऐतिहासिक 75 दिनों तक चले वाले बस्तर दशहरा के फूल रथ की पहली परिक्रमा कल पूरी हुई।
सबसे पहले जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी द्वारा माई के छत्र को राम मंदिर लेजाया गया, वहां नजऱ उतराई के साथ पूजा कर रथ में रथारुढ़ किया गया।
पारंपरिक वाद्य यंत्र और पुलिस बैंड की धुन पर हर्ष फायर के साथ रथ को सलामी दी गई, इसके बाद बस्तर के अलग अलग गांवों से आए लोगों ने रथ को खींचना शुरू किया, जिसमें सेमरा, पंडरीपानी, कालीपुर और किलेपाल के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
बस्तर उत्सव समिति ने इस बार उन्हें दो अलग-अलग रंगों के टी शर्ट दिए, जिसमें भगवा और पीले रंग का टी शर्ट था।
इसके बाददेवी की परिक्रमा करते हुए गोलबाजार के पूरे चक्कर के साथ फूल रथ करीब दो किलोमीटर की परिक्रमा दो घंटे से अधिक समय में चल कर दंतेश्वरी मंदिर के सामने सिंहद्वार के पास आकर रुका। इस बीच हल्की बारिश भी होती रही। रथ खींचने वाले युवाओं की टोली ने मां दंतेश्वरी का जयकारा लगाते हुए रथ की पहले दिन की परिक्रमा पूरी की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



