बस्तर

25वें राज्य स्तर शालेय खेलकूद स्पर्धा के दूसरे दिन बस्तर जोन का रहा दबदबा
23-Sep-2025 2:08 PM
25वें राज्य स्तर शालेय खेलकूद स्पर्धा के दूसरे दिन बस्तर जोन का रहा दबदबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 सितम्बर। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर के धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में जारी है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।

सोमवार को रग्बी 19 वर्ष बालक श्रेणी में बिलासपुर और दुर्ग के बीच खेले गए मैच में बिलासपुर विजेता रही। बस्तर और रायपुर के बीच खेले गए मैच में बस्तर विजेता रही। सरगुजा और बिलासपुर के बीच खेले गए मैच में बिलासपुर विजेता रही। रायपुर और दुर्ग के बीच खेले गए मैच में रायपुर विजेता रही।

रग्बी 19 वर्ष बालिका श्रेणी में बिलासपुर और दुर्ग के बीच खेले गए मैच में दुर्ग विजेता रही। बस्तर और रायपुर के बीच खेला गया मैच बराबर रहा। सरगुजा और बिलासपुर के बीच खेले गए मैच में बिलासपुर विजेता रही।

हैंडबॉल 14 वर्ष बालक श्रेणी में बस्तर और रायपुर के बीच खेले गए मैच में बस्तर विजेता रही। सरगुजा और रायपुर के बीच खेले गए मैच में रायपुर विजेता रही। हैंडबॉल 14 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा और बिलासपुर के बीच खेले गए मैच में सरगुजा विजेता रही। 17 वर्ष भाला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान बिलासपुर के देवलाल, द्वितीय स्थान बस्तर के नरेश कुमार और तीसरा स्थान रायपुर के आदित्य ने प्राप्त किया। 17 वर्ष भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बिलासपुर की पूनम, द्वितीय स्थान बस्तर की बुदंती और तृतीय स्थान बस्तर की ही सुकरी ने प्राप्त किया।

19 वर्ष भाला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर के एकलव्य ध्रुव, द्वितीय स्थान बस्तर के जगतूराम और दुर्ग के कौशल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  19 वर्ष भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सरगुजा की रीता पैकरा, द्वितीय स्थान बस्तर की निशा बघेल और तृतीय स्थान बिलासपुर की रीया ने प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट