बस्तर

पदयात्रियों के बैग में लगाए रेडियम, वाहन चालकों को दिखेंगे श्रद्धालुष्
22-Sep-2025 11:01 PM
पदयात्रियों के बैग में लगाए रेडियम, वाहन चालकों को दिखेंगे श्रद्धालुष्

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 सितंबर। नवरात्र के पहले दिन ही हजारों पदयात्रियों का जत्था जगदलपुर से दंतेवाड़ा के लिए पैदल दर्शन के लिए निकल गया है। एक ओर जहां पदयात्री हाथों में माँ की चुन्नी से लेकर झंडा लेकर जय माता दी के नारे लगाते हुए रवाना हो गए हंै, ऐसे में इन पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस वर्ष भी यातायात पुलिस के द्वारा इन पदयात्रियों के बैग से लेकर हाथों में रेडियम को लगाया गया, जिससे कि रात के समय सडक़ों पर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों को सडक़ पर पदयात्री दिखाई दे सके, और उनकी सुरक्षा हो सके।

 इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र पर जगदलपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में युवा-युवतियों का जत्था 100 किमी दूर माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए निकल चुके हंै। इन पदयात्रियों की सुरक्षा से लेकर उन्हें भोजन, दवा व अन्य जरूरत को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कईयो पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिससे कि उन्हें रात में रुकने से लेकर खाने पीने में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो सके।

वही यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के द्वारा इन पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अलग से एक जवानों का बल भी लगाया गया है, जिनके द्वारा जाम सडक़ से लेकर रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर सके, साथ ही इन पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेडियम बांटा जा रहा है, जिससे कि दूर से ही रेडियम चमकने से इन पदयात्रियों को लोग देख सके और उनके जाने के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो सके, वहीं केशलूर से आगे तक यातायात जवान सडक़ो पर जाने वाले पदयात्रियों की सुरक्षा देख रहे हैं।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 100 किमी का सफर तय कर दंतेवाड़ा जाने वाले पदयात्रियों में युवतियों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। इन युवतियों का कहना है कि सुबह से ही पैदल चलते हुए 3 दिनों में दंतेवाड़ा पहुँच माँ के तीसरे स्वरूप के दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना कर सकें गी।


अन्य पोस्ट