बस्तर

ऑनलाइन ऑडर में मंगाया समान, महिला से ठगे 11 लाख
21-Sep-2025 10:34 PM
ऑनलाइन ऑडर में मंगाया समान, महिला से ठगे 11 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 सितंबर। जगदलपुर शहर की एक महिला ने ऑनलाइन में एक सामान को पसंद करने के बाद उसे ऑडर किया, जहाँ महिला के ऑडर करने के कुछ देर बाद ही ठगों ने महिला को अपनी बातों की जाल में फसाना शुरू कर दिया जहाँ महिला ने 2 माह में ठगों को 11 लाख से अधिक की राशि को ठग लिया, जब महिला को इस बात का आभास हुआ तो इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया।

 मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी एक स्कूल में कर्मचारी हैं, उसने बीते 31 जुलाई को मिशो ऐप से 1,844 रुपये के एक सामान का ऑर्डर दिया था, इसके तुरंत बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, फोन पर बात करने वाले ने खुद को च्मिशोज् का प्रतिनिधि संजीव कुमार बताया और कहा कि उनका पेमेंट फंस गया है, उसने पैसे वापस दिलाने का झांसा देते हुए उनसे 2 हजार और जमा करने की बात कही,  पीडि़ता ने पहली पेमेंट कर दी, जिसके बाद से ठगों ने लगातार महिला को नए-नए बहाने बताते कभी लेट पेमेंट का फाइन तो कभी आरबीआई से पैसे वापस दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसे जमा करने को कहा, ठगों ने खुद को आरबीआई के मैनेजर और सीईओ तक महिला को बता दिया।

31 जुलाई से 30 अगस्त 2025 के बीच महिला पीडि़ता ने 25 अलग-अलग यूपीआई आईडी और बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। इन खातों में 1,844 से लेकर 1,44,000 तक की बड़ी रकम भेजी गई, ठगों ने उन्हें बोनस देने का लालच भी दिया ताकि वे और पैसे ट्रांसफर करें, जब 11 लाख 39 हजार 796 रुपये हो गई और उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिला, तब पीडि़ता को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, पीडि़ता ने जगदलपुर कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


अन्य पोस्ट