बस्तर

6 जुआरी गिरफ्तार
18-Sep-2025 11:07 PM
6 जुआरी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 सितंबर। बस्तर पुलिस ने अवैध जुआ खेलते 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19,250 नगद व ताश की दो गड्डी जब्त की है। यह कार्रवाई थाना बोधघाट क्षेत्र अंतर्गत अड़ावाल बरगद पेड़ व आरटीओ ऑफिस के पास की गई।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के मार्गदर्शन में गठित टीम ने छापामार कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपियों में एम. नानीराव, अर्जुन राव, एम. अनवर अंसारी, जगदीश ठाकुर, लुप्तेश्वर और गुड्ड नेताम शामिल हैं। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट