बस्तर

नैननार में राशन दुकान बंद, ग्रामीण परेशान
11-Sep-2025 9:55 PM
 नैननार में राशन दुकान बंद, ग्रामीण परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 सितंबर। जनपद पंचायत तोकापाल के ग्राम पंचायत नैननार में राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ग्रामीणों ने शासन की योजनाओं के तहत राशन लेने के लिए दूर-दूर से अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर राशन दुकान पर आने की जानकारी दी, लेकिन उन्हें बार-बार निराशा ही हाथ लगती है।

ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान लगातार बंद रहती है। जब भी राशन संचालक को फोन करके स्थिति की जानकारी ली जाती है, तो फोन नहीं उठाया जाता। दिनभर दुकान पर इंतजार करने के बाद भी राशन नहीं मिलने से लोग मजबूर होकर खाली हाथ घर लौट जाते हैं।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शासन द्वारा पिछले तीन महीनों का राशन एक साथ दिया गया था, लेकिन उसमें से उन्हें चना नहीं मिला। इस लापरवाही के कारण उनके सामने खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी राशन संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।


अन्य पोस्ट