बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 सितंबर। रजत जयंती वर्ष एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर बलरामपुर मुख्यालय के बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उपस्थित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ,अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे।
ृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारे जीवन में गुरुजनों का स्थान सर्वोपरि है। जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को तराशकर सुंदर घड़ा बनाता है उसी प्रकार शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों को ज्ञान और संस्कारों से गढक़र जीवन, समाज और देश निर्माण की दिशा में योगदान देते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक के अनेक रूप होते हैं। प्रारंभिक शिक्षा हमें माता-पिता से मिलती है किंतु एक अच्छे नागरिक एवं बेहतर भविष्य का निर्माण शिक्षक ही करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करें और बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करें। इस अवसर अपर अन्य जनप्रतिनिधियो भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
ज्ञानदीप पुरस्कार से 3 एवं शिक्षादूत पुरस्कार से 18 शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने शिक्षक सम्मान समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार 2025-26 के लिए 3 शिक्षक एवं शिक्षादूत पुरस्कार 2025-26 के लिए 18 शिक्षकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया।
जिसके अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत माध्यमिक शाला महुआरीपारा के शिक्षिका शैलजा तिवारी को प्रथम, विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला सोनहरा के प्रधानपाठक केदारनाथधर दुबे को द्वितीय, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला अलखडीहा के प्रधान पाठक अपोलिना लकड़ा को तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार 2025-26 के लिए विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला तेवरदहा के सहायक शिक्षिका प्रिया गुप्ता को प्रथम, प्राथमिक शाला लोधा के प्रधान पाठक सुन्दर राम को द्वितीय, प्राथमिक शाला कंचन नगर के सहायक शिक्षिका माला तिवारी को तृतीय, विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत प्राथमिका शाला हरिगवां प्रधान पाठक संजय कुमार पाण्डेय को प्रथम, प्राथमिक शाला बगईनार के प्रधान पाठक श्याम सुन्दर सेन को द्वितीय, प्राथमिक शाला गढ़ईपारा के सहायक शिक्षक जयराम सिंह नेताम को तृतीय, विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला खडिय़ापारा के सहायक शिक्षक रामप्रसाद राकेश को प्रथम, प्राथमिक शाला बाजारपारा के सहायक शिक्षिका सोनिया गुप्ता को द्वितीय, प्राथमिक शाला जामटांड़ के सहायक शिक्षिका सुचिष्मिता सिंह को तृतीय, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला सिधमा के सहायक शिक्षिका अश्विनी यादव को प्रथम, प्राथमिक शाला किरीकक्षार के प्रधान पाठक दिलीप किशोर एक्का को द्वितीय, प्राथमिक शाला पटेलपारा के प्रधान पाठक श्रीमती मेरी प्रभा टोप्पो को तृतीय, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत प्राथमिक शाला कटईडीह के प्रधान पाठक श्री महादेव नगेसिया को प्रथम, नवीन प्राथमिक शाला कुम्हारपारा के प्रधान पाठक निशा पाण्डेय को द्वितीय, प्रथमिक शाला तावरपानी के सहायक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार माझी को तृतीय तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत पहाड़ी कोरवा आश्रम शाला बेलकोना के सहायक शिक्षिका वंदना सोनी को प्रथम, प्राथमिक शाला रेहड़ा के सहायक शिक्षिका सुनीता बाई को द्वितीय, प्राथमिक शाला जमड़ी सहायक अध्यापिका सीमा कश्यप को तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अधिकारी -कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।