बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितंबर। बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम भोंड एनीकट इंद्रावती नदी में शनिवार की सुबह एक अज्ञात शव पानी में देखा गया। इसकी जानकारी बस्तर थाना प्रभारी को दी गई। घंटों की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया, वहीं शव पानी में होने के कारण पूरी तरह से फूल गया है, जिससे उसकी शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जानकरी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि शनिवार की सुबह गाँव के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि एक युवक की लाश भोंड एनीकेट इंद्रावती नदी में औधे मुँह पानी में तैर रही है। जिस पर पुलिस पार्टी को रवाना किया गया, वहीं इस मामले को लेकर एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई।
एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि तेज बहाव में शव पानी में तैर रहा था। पुलिस जवानों के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने पानी में कूदकर शव को बांधकर बाहर निकाला। जहां पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह से फूल गया था, इसके अलावा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
शव को देखने के बाद उसकी उम्र 30 से 45 के बीच बताई जा रही है, वहीं शव मिलने की सूचना अन्य थाना के साथ ही चौकी प्रभारियों को दे दी गई है। पुलिस शव का पता लगाने में जुट गई है, वहीं आसपास के सभी थाना व चौकी में इसकी सूचना दे दी गई है।मृतक के बारे में कोई भी जानकारी लगने पर बस्तर थाना में सूचना देने की बात कही गई है।