बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले की लोहंडीगुड़ा तहसील के ग्राम मांदर में मूसलाधार बारिश के कारण 85 परिवारों को अपने घर छोडऩे पड़े हैं।स्थानीय प्रशासन और बचाव दल की मदद से बाढ़ प्रभावितों तक मदद पहुंचाई गई, बाढ़ में फंसे 15 लोगों को राज्य आपदा मोचन बल ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला है। इसके अलावा 5 लोगों को बाढ़ के पानी से घिरे होने के कारण हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया, राहत की बात यह है कि इस आपदा में किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उन्हें राहत केंद्रों में ठहराया गया है। प्रशासन का कहना है कि राहत केंद्रों में बाढ़ पीडि़तों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, कलेक्टर हरिस एस ने स्थिति का जायजा लिया है और बारिश से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता पहुंचाना है, ?प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि सभी प्रभावितों को समय पर मदद मिल सके।