बस्तर
जगदलपुर, 22 अगस्त। मवेशी तस्कर हादसे में मृत मवेशियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला नगरनार क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ ट्रेन से टकराने से एक मवेशी की मौत हो गई। तस्करों ने उस मृत मवेशी को वहीं पटरी के पास ही काटकर बेचना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही बजरंगदल के कार्यकर्ता भी आ पहुँचे, जहाँ 1 पकड़ा गया, वहीं 2 भागने में सफल रहे।
नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल में ट्रेन हादसे के शिकार में मृत गौवंश का माँस खाने व बेचने के उद्देश्य से तुलसी राम,सोनाधर और लिमधर द्वारा काटा जा रहा था, जिसकी सूचना बजरंगदल और पुलिस को हुई, जिसके बाद पुलिस ने गौ माँस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दो फरार हो गए।
बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने बताया कि ट्रेन हादसों में गौ वंश घायल और मृत के मामले लगातार आ रहे है, इसे रोकने रेल प्रबंधन को आवश्यक कदम उठाना चाहिये, हिंदू समुदाय के लोग गाय को माता मान कर पूजा करते हंै और कुछ विशेष धर्म के लोग गौ हत्या या गौ माँस भक्षण कर समाज को दूषित कर रहे हैं। सरकार बस्तर जिले में चल रहे अवैध पशु बाजारों को बंद करें और गौ हत्या व गौ तस्करी रोकने विशेष अभियान चलाये, क्योंकि लगातार गौ तस्करी, गौ माँस तस्करी धड़ल्ले से जारी है, इसकी रोकथाम जरूरी है। जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी,जिला सह मंत्री घनश्याम नाग, जिला सह संयोजक सनी रैली, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, नगर सह मंत्री भवानी सिंह चौहान, नगर गौ रक्षा प्रमुख शत्रुघ्न कश्यप, नगर सत्संग प्रमुख सुन्दर कश्यप एवं अन्य बजरंगी उपस्थित रहे।


