बस्तर
जगदलपुर, 21 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में पति ने अपनी दूसरी पत्नी को सिर्फ इसलिए मारने की कोशिश की,क्योंकि उसने अपने हिस्से की जमीन को दूसरे को दे रखा था। इसी बात से गुस्साए पति ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने के साथ ही उसके गुप्तांग में ठोस वस्तु भी डाल दिया था,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि 9 अगस्त की रात पीडि़ता अपने मकान में अकेली सोई थी कि तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडि़ता को अर्धनग्न कर उसके गुप्तांग में ठोस वस्तु डाल कर फरार हो गया, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने 11 अगस्त को किरंदुल थाने में दर्ज कराई।
प्रार्थी लखमा कुंजाम 39 वर्ष व उसकी पत्नी कुमे कुंजाम से पूछताछ की गई। पूछताछ पर बार बार दोनों अपना बयान बदलने से पुलिस को संदेह होने लगा तथा आसपड़ोस में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दुबारा प्रार्थी से पूछताछ की।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पीडि़ता अपने हिस्से का जमीन किसी और कमाने के लिए दी थी, साथ ही प्रार्थी को पीडि़ता अपने पास नहीं आने देती थी, जिसके रंजिश के चलते लखमा ने अपनी पहली पत्नी कुमे के साथ मिलकर पीडि़ता को जान को मारने की नीयत गमछा से गला दबाकर मारने की कोशिश किये एवं गुप्तांग में ठोस वस्तु डाल दिया। पीडि़ता को मृत समझ कर दोनों आरोपी उसी अवस्था में छोडक़र चले गये।
आरोपियों द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


