बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 अगस्त। कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग में बन रहे एनएच 130 में बारिश के चलते मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिसके कारण बीती रात को एक 108 एम्बुलेंस भी फंस गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद पार्षद के द्वारा एम्बुलेंस में फंसे मरीज को दूसरे वाहन की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।
बताया जाता है कि नारायणपुर एनएच 130 डी सडक़ ठेकेदार की लापरवाही के चलते परेशानी का कारण बन चुकी है।
नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर निर्माणाधीन एनएच 130-डी के तहत बारिश के मौसम में सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है, इससे पूरे मार्ग पर कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। इसी कीचड़ में एक एंबुलेंस फंस गई, जिसमें गंभीर मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था, बाद में काफी मशक्कत के बाद मरीज को दूसरी निजी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजा गया।
वहीं मौके पर मौजूद पार्षद विजय सलाम ने यह भी कहा कि प्रशासन को निर्माण कार्य की समयसीमा तय करते समय मौसम की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए। बारिश के मौसम में सडक़ निर्माण कार्य नहीं होने के कारण अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


