बस्तर
पटवारी को किया फोन, कहा नुकसान का करें आंकलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 अगस्त। बस्तर जिले में लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर बस्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों में बारिश के चलते कई घर धराशाही हो चुके हंै, जिसकी जानकारी लगते ही विधायक मौके पर पहुँचे और पटवारी को नुकसान का आंकलन करने की हिदायत दी।
ज्ञात हो कि बस्तर में बने चक्रवात के चलते 3 दिनों से बारिश लगातार हो रही है, ऐसे में बारिश और आंधी के चलते आधा दर्जन से अधिक मकान जहाँ गिर पड़े हैं, वहीं कई घरों की छत भी उड़ी है।
3 दिनों से हो रही बारिश के कारण बस्तर विधानसभा के सिदावंड, डुरकाठोंगा में कई आवास क्षतिग्रस्त होने के चलते गिर पड़े है, जिसकी जानकारी लगते ही बारिश में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने पहुंचकर तत्काल राहत राशि स्वीकृत करवाने का भरोसा दिया है, वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी से फोन पर बात कर ग्रामीणों के हुए नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है।
विधायक बघेल ने दैमन बघेल, दासरथी बघेल, शंकर बघेल, दिनेश भारती, लखमू, सोमारी मनु के मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद उनसे मिलने के लिए भी गए हुए थे।


