बस्तर
पहले भी गीदम से ठगी के ही मामले में गई थी जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 अगस्त। बस्तर जिले क ी बोधघाट पुलिस ने संतोषी वार्ड में रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि महिला बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाने के बाद उनसे मोटी रकम लेने के बाद उन्हें नौकरी नहीं दिलाती थी, जिसे लेकर प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के द्वारा गीदम जावांगा शिक्षा विभाग तथा गीदम जनपद पंचायत में प्यून तथा कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी के नाम से युवकों से ठगी की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि 8 अगस्त को दो अलग अलग युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामलों को लेकर प्रार्थी संजय कुमार कडिय़ाम तथा महेंद्र सिंह सोढ़ी द्वारा मामला दर्ज कराया कि रुखसार खान महिला द्वारा गीदम जावांगा शिक्षा विभाग में बड़े अधिकारी से परिचय होना बताकर प्यून के लिए 50 हजार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1 लाख मांग कर नौकरी लगा देने के नाम से 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर तथा गीदम जनपद पंचायत कार्यालय में अपने आप को काम करना बताकर प्यून के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए मांग की। जिस पर प्रार्थी ने 50 हजार रुपये दिया था।
दोनों प्रार्थी के द्वारा महिला को 2 लाख रुपये दिया गया था, पैसे लेने के बाद भी महिला आरोपी ने जॉब नहीं दिलवाया। महिला के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद टीम के द्वारा आरोपिया रुखसार खान निवासी संतोषी वार्ड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर आरोपिया से मोबाइल को जब्त किया गया।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी गीदम में रुखसार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिस पर उसे जेल भी हुआ था। महिला आरोपी रुखसार खान को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


