बस्तर
जगदलपुर, 6 अगस्त। अपने 3 दिवसीय प्रवास पर बस्तर आये स्वास्थ्य मंत्री बुधवार की सुबह चित्रकोट जलप्रपात देखने के लिए पहुँचे, जहाँ 100 फीट की ऊँचाई से गिर रहे जलप्रपात को देखने के बाद उसे अद्भुत बताया।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने 3 दिवसीय प्रवास पर बस्तर दौरे पर थे, जहाँ पहले फरसगांव, कोंडागाँव उसके बाद जगदलपुर के महारानी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के साथ ही वहां की व्यवस्थाओं के साथ ही लगने वाले समान, उपकरण, स्टाफ व अन्य सभी जरूरतों को लेकर बैठक आयोजित किया गया, इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा वार्डों का निरीक्षण करने के साथ ही किचन में बनने वाले खाने से लेकर लड्डू को भी चेक किया गया।
देर रात सर्किट हाउस में रुकने के बाद बुधवार की सुबह दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के दर्शन करने जाने से पहले शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट जलप्रपात पहुँचे, जहाँ बरसात के दिनों में बहते झरने को देख उसे अद्भुत बताया।


