बस्तर

बैंक कर्मी ने किसानों को दिया फर्जी बिल, लाखों का गबन, बंदी
31-Jul-2025 10:27 PM
बैंक कर्मी ने किसानों को दिया फर्जी बिल, लाखों का गबन, बंदी

ट्रैक्टर लोन किश्त जमा न कर किया अपने दैनिक उपयोग में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 जुलाई। शहर के राउतपारा में रहने वाले युवक ने 32 किसानों के द्वारा लिए गए ट्रैक्टर के पैसों को बैंक में जमा न कर उसे अपने दैनिक उपयोग में प्रयोग कर लिया, वहीं उन किसानों को रसीद के रूप में फर्जी बिल भी दे दिया। इसका खुलासा तब हुआ, जब किसान किस्त पूरी होने के बाद अपने गाड़ी का एनओसी लेने के लिए गया, तब उसे अपने साथ हुए धोखाधड़ी के बारे में जानकारी लगी। जिसके बाद मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि प्रार्थीं भीमधर मौर्य ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने ट्रैक्टर लेने के लिए इंडसइंड बैंक जगदलपुर में 25 मार्च 2023 में गया, जहाँ कर्मचारी से लोन लेने के बारे मे बातचीत की,  इंड्सइंड बैंक जगदलपुर से 10 लाख 30 हजार रूपये का लोन भी पास किया गया।

 लोन की राशि जमा करने छ माह में 1 लाख 4200 रूपये था, आड़ावाल महेन्द्रा युवा कंपनी से ट्रैक्टर 5 लाख रूपये डाउन पेमेंट कर मार्च 2023 में खरीदा। किसान द्वारा इंडसइंड बैंक जगदलपुर के लोन एकाउण्ट में तीन किस्त में 3 लाख 13 हजार 184 रूपये बैंक के कर्मचारी अमन कुमार साव के पास जमा करने के साथ ही रसीद भी लिया गया, साथ ही बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारी अमन कुमार साव को 29 अगस्त 2024 को 1 लाख 99 हजार रूपये, 30 अगस्त 2024 को 1 लाख 99 हजार रूपये व  31 अगस्त 2024 को 1 लाख 77 हजार रूपये करीब 5 लाख 75 हजार रूपये जमा किया गया।

अमन के द्वारा कम्प्यूटर से तीनो रकम जमा करने के बाद रसीद भी दिया गया। लोन पूरा होने के बाद जब इंडसइंड बैंक से एनओसी लेने पर बैंक के कर्मचारी ने बताया कि तुम्हारा लोन अभी पूरी तरह से पटा नहीं है। किसान के द्वारा रकम जमा करने का रसीद दिखाने पर उसे फर्जी बताया।

 बैंक के कर्मचारी अमन कुमार साव ने तीन किस्त 5 लाख 75 हजार रूपये बैंक में जमा नहीं किया, साथ ही लोन के पैसे का उपयोग अमन कुमार साव ने अपने निजी खर्च में किया। इसी प्रकार अमन ने 31 ग्राहकों के 27 लाख 43 हजार 955 रूपये धोखाधड़ी किया है।

 पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अमन कुमार साव ने ट्रैक्टर लोन लेने वालों ग्राहकों से उनके किस्त के रकम को बैंक में लेकर बैंक में जमा न कर स्वयं खर्च करने की बात कही।


अन्य पोस्ट