बस्तर

दोनों बहनें गांव के लिए मिसाल
31-Jul-2025 10:15 PM
दोनों बहनें गांव के लिए मिसाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 31 जुलाई।
जगदलपुर से चित्रकोट रोड स्थित टाकरागुड़ा गांव के गंगाराम अपनी दो बेटियों सरिता और निर्मला की मदद से खेतों की जुताई कर रहे हैं, बस्तर में पुरुष और महिलाओं के कार्यों का बंटवारा आमतौर पर नहीं है। महिलाएं घर और बाहर दोनों संभालती हैं। ये दोनों बहनें अपने गांव के लिए मिसाल हैं। ये लड़कियां 12वीं पास होने के बाद पिता का हर कामों में खुशी खुशी हाथ बंटाती हैं। इनके पिता गंगाराम ने बताया कि मेरी चार बेटियां हैं, और एक बेटा है जो छोटा है, और पढ़ाई कर रहा है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज


अन्य पोस्ट