बस्तर

तुलसी ने 18 मतों से अजय को दी मात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,26 जुलाई। उच्च प्राथमिक शाला भुरसुंडी में बच्चों की लोकतांत्रिक समझ और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए बाल संसद का गठन वास्तविक चुनाव प्रक्रिया के अनुरूप किया गया। यह आयोजन बच्चों के लिए एक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक अनुभव बना।
प्रधानमंत्री पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे -तुलसी कश्यप, अजय और सुरेश। मतदान में तुलसी कश्यप को 38 वोट, अजय को 20 वोट, सुरेश को 10 वोट मिले। इस प्रकार तुलसी कश्यप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय को 18 मतों के अंतर से हराकर प्रधानमंत्री पद प्राप्त किया।
चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, 2, 3 और एजेंट्स सहित संपूर्ण प्रक्रिया बच्चों द्वारा निभाई गई। बच्चों ने गोपनीय मतदान कर मतपेटी में मत डाले।
गणना अधिकारियों द्वारा मतों की गिनती की गई और तुरंत परिणाम की घोषणा की गई।
इस प्रेरणादायक आयोजन को सफल बनाने में श्री शैलेन्द्र तिवारी (संस्था प्रभारी), श्रीमती रश्मि नेताम, सुश्री हेमलता कश्यप, भूतश्वर पांडे एवं लोकेश रावटे का विशेष योगदान रहा।
अन्य निर्वाचित मंत्रीगण
पद नाम
उपप्रधानमंत्री अजय
शिक्षा मंत्री सुरेश बघेल
खेल मंत्री सुकमनी कश्यप
स्वच्छता मंत्री सावित्री बघेल
स्वास्थ्य मंत्री पार्वती बजरंग
सांस्कृतिक मंत्री - भुवनेश्वरी मौर्य
नव स्वच्छता मंत्री - कीर्ति बघेल