बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीती रात एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे कि यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई थी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उस पेड़ का कुछ हिस्से को काटकर मार्ग तो चालू कर दिया, लेकिन अभी भी पेड़ का आधा हिस्सा सडक़ तक फैला हुआ है। ज्ञात हो कि बस्तर में लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं सडक़ किनारे लगे एक विशाल पेड़ के गिरने से यातायात पूरी तरह से रुक गया।
जगदलपुर से दंतेवाड़ा जाने वाले मार्ग में महिंद्रा शोरूम के आगे स्थित शिव मंदिर के समीप एक पेड़ बीती रात धराशाही हो गया, जिससे रात में ही यातायात जाम बनने लगी।
सुबह जब लोगों ने देखा तो मार्ग को चालू करने के लिए पेड़ का कुछ हिस्सा काट तो दिया, लेकिन पेड़ का आधा से ज्यादा हिस्सा सडक़ पर अभी भी फैला हुआ है, वहीं मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की कतार लग जा रही है, फिलहाल दोपहर 2 बजे तक उस पेड़ को नहीं हटाया गया है।