बस्तर

शिकारी की जानकारी देने पर मिलेगा 10 हजार
19-Jul-2025 9:48 PM
 शिकारी की जानकारी देने पर मिलेगा 10 हजार

 दरभा मार्ग में मृत मिला था हिरण, लगा था तीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में गुरुवार की सुबह एक हिरण का शव सडक़ पर पाया गया था, जहाँ उसके शरीर में तीर के निशान भी देखा गया था। इस मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि जो भी शिकारियों के बारे में जानकारी देगा, उसे 10 हजार रुपये दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 30 पर दरभा रोड के मध्य पेदावाड़ा बैरियर के पास एक हिरण का शव देखा गया था। हिरण के शरीर में तीर धंसा हुआ पाया गया, जिससे यह  स्पष्ट हो गया है कि हिरण को तीर मारकर शिकार किया गया है।

वन विभाग की सहायक परिक्षेत्र अधिकारी और बोट गार्ड्स की सामूहिक गश्ती के दौरान इस घटना का खुलासा हुआ है,  घटना की गंभीरता को देखते हुए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। इस पर विशेष जांच दल का गठन भी कर दिया गया है। वन विभाग ने घटनास्थल के आसपास सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है तथा अज्ञात शिकारियों की तलाश की जा रही है।

 विभाग ने ग्रामीणों एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से बारे में कोई भी जानकारी है, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सही जानकारी देने वाले को 10,000 रूपये का नगद ईनाम दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट