बस्तर

52 घंटों के बाद निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जुलाई। तिरिया सबरी नदी में 3 दिन पहले डूबे युवक का शव आखिरकार पुलिस ने खोज निकाला, जहाँ युवक के शव को देखने के बाद परिजनों की उम्मीद भी खत्म हो गई, पुलिस ने शव को निकालने के बाद पुलिस को सौप दिया गया, जहाँ पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा,
मामले की जानकारी देते हुए नानगुर थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश नगर निवासी संदीप बाघ 19 वर्ष अपने कुछ दोस्तों के साथ 14 जुलाई को पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था, जहाँ पिकनिक के दौरान युवक पानी में नहाने के लिए उतर गए, इस दौरान संदीप जहाँ गहरे पानी मे फसने की वजह से डूब गया, वही दूसरा दोस्त किसी तरह से अपने आप को बचाते हुए तैरकर बाहर निकल गया, इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को युवकों ने दी, जिसके बाद नानगुर पुलिस के साथ ही नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल की एसडीआरएफ टीम को भेजा गया, जिसके बाद से टीम लगातार युवक की खोज में जुट गई, जहाँ 16 जुलाई की दोपहर घटनास्थल से 3 किमी दूर पानी मे युवक का शव पानी मे तैरता हुई दिखाई दिया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया, जहाँ परिजनों को दिखाया गया, जहाँ परिजनों ने इस बात की पुष्टि कर दी, युवक के शव मिलने के साथ ही परिजनो की उम्मीद भी खत्म हो गई, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।