बस्तर

इंद्रावती का जल लेकर ओडिशा सीमा से लगे शिव मंदिर के लिए निकले कांवरिए
14-Jul-2025 4:27 PM
 इंद्रावती का जल लेकर ओडिशा सीमा से लगे शिव मंदिर के लिए निकले कांवरिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  14 जुलाई। सावन महीने के पहले सोमवार को जगदलपुर से इंद्रावती नदी का पानी अपनी कांवर में लेकर श्रद्धालुगण जगदलपुर से 25 किलोमीटर ओडिशा सीमा से लगे छोटे देवड़ा स्थित शिव मंदिर के लिए निकले।

इस कावड़ यात्रा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर विराजित भगवान शिव की प्रतिमा साथ चल रही, और उसके पीछे शिव जी का जयकारा लगाते हुए भक्त चल रहे हैं। इस यात्रा काआयोजन विश्व हिंदू परिषद ने किया है।


अन्य पोस्ट