बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जुलाई। रविवार की दोपहर केशलूर से जगदलपुर की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक को जब यातायात पुलिस ने रोकना चाहा तो उसने शराब के नशे में वाहन को न रोकते हुए भागने की कोशिश करने लगा, जिसका पीछा करते हुए यातायात पुलिस ने टिप्पर चालक को पकडऩे के लिए तेली मारेंगा के रेलवे फाटक को बंद करवाया, तब कहीं जाकर टिप्पर चालक को रोका गया। चालक के द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया पाया गया, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन ने बताया कि रविवार की दोपहर को एक टिप्पर चालक अत्यधिक शराब का सेवन करते हुए वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लहरा रहा था, जिसे रोकने की कोशिश करने पर बेरिकैड को पार कर फरार हो गया।
इस घटना के बाद यातायात पेट्रोलिंग के साथ ही यातायात विभाग की एक वाहन ने टिप्पर चालक का पीछा भी किया, लेकिन रोकने के बजाय भागने लगा, पुलिस को आता देख चालक ने टिप्पर को तेली मारेंगा बाईपास की ओर घुमा दिया, जिसके बाद पुलिस ने शराबी टिप्पर चालक को पकडऩे के लिए रेलवे फाटक के पास पहुँच वहां के कर्मचारी को गेट लगाने की बात कही, जहाँ फाटक के बंद होने पर टिप्पर चालक भी रुक गया।
पुलिस ने टिप्पर चालक महादेव यादव निवासी सरगीपाल को वाहन से उतार कर जब शराब का चेक मशीन के द्वारा किया गया तो पता चला कि क्षमता से अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था, जिसे देखते हुए पुलिस ने मोटरयान अधिनियम के तहत धारा 185, 184 व 132 के तहत कार्रवाई की गई।