बस्तर

दो दिनीय शिविर आयोजित कर बांटी मेडिकेटेड मच्छरदानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जुलाई। बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के सभी 48 वार्डों में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। मोतीलाल नेहरू वार्ड में शनिवार व रविवार को स्थानीय पत्रकार भवन परिसर में दो दिवसीय शिविर लगा कर वार्डवासियों को मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरित की गयी और साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में पूर्व नगर मण्डल महामंत्री आर्येन्द्र सिंह आर्य ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार जनस्वास्थ्य को लेकर सजग व संवेदनशील है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वस्थ परिवार, स्वस्थ प्रदेश के लक्ष्य को लेकर ही मच्छरदानी वितरण का बड़ा कार्य पूर्णता पा रहा है।
मोतीलाल नेहरू वार्ड पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वार्ड में सर्वप्रथम गर्भवती व शिशुवत महिलाओं एवं बुजुर्गों को प्राथमिकता में मच्छरदानी वितरित की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों व मितानीन बहनों का सहयोग सराहनीय है। भाजपा पूर्वी जगदलपुर मण्डल अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने संबोधन में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक रहने कहा।
मच्छरदानी वितरण शिविर में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विद्या शरण तिवारी, शशिनाथ पाठक, विक्रम सिंह यादव, अजय शंकर त्रिवेदी, रोहित त्रिवेदी, अतुल कौशल, योगेश पाणिग्रही, स्वास्थ्य विभाग कर्मियों में एएनएम रजनी मालगांवकर, एमपीडब्ल्यू शैलेन्द्र सिंह, रीता वर्मा, चितेश्वरी मौर्य, मितानीन बहन रमा प्रभु, राजेश्वरी निर्मलकर,रेखा पाढ़ी मौजूद रहे।