बस्तर

नगरनार स्टील प्लांट में रक्तदान शिविर
12-Jul-2025 10:51 PM
नगरनार स्टील प्लांट में रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 जुलाई। रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा आज नगरनार स्टील प्लांट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, स्टील प्लांट के ईडी प्रभाकर जी, डॉ. राजीव जैन, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन, श्रीधर मद्दी, कमल सेठी, प्रकाश चावड़ा, विवेक जैन, सुनील जैन, दीपक कपूर, कुलजीत, संजय मथवाल, अमरदीप, वेंकटेश्वर राव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया -रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया है। स्टील प्लांट के अलावा शहर के महारानी अस्पताल व डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में भी आज रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।


अन्य पोस्ट