बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जुलाई। करीब 2 माह पहले भानपुरी से जगदलपुर आने के दौरान एक बाइक सवार युवक गिर गया, जिससे कि उसका फोन गुम हो गया। प्रार्थी को पता चला कि उसके फोन पे का उपयोग कर अज्ञात आरोपी ने अलग अलग समय पर करीब 1 लाख से अधिक का रकम निकाल लिया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने बताया कि 19 जून को प्रार्थी कौसल पाण्डे ने बस्तर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 मई को मोटर सायकल से भानपुरी वापस आ रहे थे कि कविआसना के पास मोटर सायकल स्लीप होने से गिर पड़े, इस दौरान उनका फोन वहीं गुम हो गया। इसकी जानकारी घर वापस आने के बाद में पता चला, कि वहीं पर मोबाईल गिर गया है।
4 जून को प्रार्थी ने उसी नंबर का नया सिम नंबर चालू करवाया, प्रार्थी के खाता से 1 जून को 50 हजार रूपये एवं 3 जून को 99 हजार 611 रूपये निकाल लिया गया। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाईल का उपयोग कर छल पूर्वक 1 लाख 49 हजार 611 रूपये निकाला गया है।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सायबर की मदद से संदेही आरोपी थबीर कुमार उर्फ संजू नाग कोलचुर खासपारा थाना बस्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदेही ने बताया कि वह अपने साथी राजेश कश्यप उर्फ कालू निवासी कोलचुर खासपारा, लींगराज मिरगान, ललित कुमार मिरगान दोनों निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर ओडिशा व 1 अन्य के साथ मिलकर सडक़ पर पाये मोबाईल से धोखाधड़ी कर 1,49.611 रूपये का ट्रांजेक्शन कर सब कोई उन पैसे को आपस में बांट लिए। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।