बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जुलाई। शहर के संजय बाजार में स्थित कई वर्ष पुराने शिवमंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खुदाई करने के दौरान एक शिवलिंग दिखाई दिया। जमीन से शिवलिंग निकले जाने की सूचना शहर में फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई, वहीं इस भीड़ को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती भी की गई।
बताया जा रहा है कि संजय बाजार के पुराने शिव मंदिर को नया स्वरुप दिया जा रहा है, इस दौरान जब मंदिर की खुदाई की जा रही थी तो वहां भूमि से बड़ा और विशाल शिवलिंग निकला। खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली और दर्शनार्थी नए शिवलिंग के दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के बरगद पेड़ के नीचे दशकों पुराने छोटा सा शिव मंदिर है। इसके जीर्णोद्धार के लिए संजय बाजार व्यापारी संगठन ने पहल की, जिसके बाद निर्माण प्रारंभ किया गया था। शुक्रवार की सुबह मंदिर की खुदाई कर रहे थे तो एक शिवलिंग दिखाई दिया, जिसके दर्शन के लिए श्रध्दालुओं की भीड़ इक_ी हो गई।
खबर मिलते ही पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात कर दिए गए ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। शिवलिंग निकलने के बाद निर्माण में जुटे कारीगर भी ऐहतियात बरतते हुए खुदाई करते दिखे।