बस्तर

ऑनलाइन ठगी, मुम्बई से 3 गिरफ्तार पहले 3 पकड़े जा चुके हैं
03-Jul-2025 10:04 PM
ऑनलाइन ठगी, मुम्बई से 3 गिरफ्तार पहले 3 पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 जुलाई। बस्तर पुलिस और मुम्बई पुलिस की साझा कार्रवाई में ऑनलाइन ठगी के 3 आरोपियों को मुम्बई के हॉटल से घेराबंदी कर पकड़ा।  आरोपियों से करीबन 56 ए.टी.एम. तथा 8 मोबाईल व 92000 रूपये बरामद। गिरोह के 3 सदस्य मास्टर माइंड मजीद सहित पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।

 पुलिस के अनुसार प्रार्थी  अमलेश कुमार जगदलपुर ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि  21 जनवरी को एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर से लोन के लिए फोन आया जिसे उसने नहीं चाहिए कह कर मना कर दिया था उसी दिन शाम 4.18 बजे एक्सिस बैंक से उसके मोबाईल नंबर में ओटीपी आना चालू हुआ और 5.35 बजे उनके खाता से 500, 400000 ,500 एवं 340000 रूपये का ट्रांसफर होने का मैसेज आया जिसे पता करने एक्सिस बैंक जाने पर पता चला कि मेरे खाता में 21.01.2025 को नेट बैकिंग के माध्यम से 7,33,013 रूपये ऋण लिया गया है जबकि प्रार्थी द्वारा किसी भी प्रकार का लोन के लिये एप्लाई नहीं किया गया है। बैंक का स्टेटमैंट देखने पर पता चला कि उनके मेल आईडी को चेंज कर उसका दुरूपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नेट बैकिंग के माध्यम से 7333013 रूपये ऋण लेकर अन्य खाता में ट्रांसफर करने की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 318(4) बीएनएस, 66(डी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान विभिन्न बैंकों से जानकारी ली गई। विवेचना के तकनीकी जांच के दौरान 3 आरोपियों को निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर क्रमश: मुम्बई एवं जामताड़ा, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया।

 कार्यवाही के दौरान इस गैंग के अन्य तीन आरोपी जामताड़ा से फरार हो गये थे, जिनकी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पतासाजी करने पर मुम्बई में एक हॉटल में ठहरने की जानकारी मिलने पर मुम्बई पुलिस की सहायता से घेराबंदी कर मो. इमरान अंसारी झारखण्ड, अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम झारखण्ड,  राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू/बर्मन उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मास्टर माइंड अब्दूल मजीद के कहने पर म्यूल खाता खोलना एवं उसका उपयोग सायबर अपराध में करना स्वीकार किया। आरोपियों को निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं निरीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में मुम्बई से गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

आरोपियों से  8 मोबाईल फोन, नगदी रकम 92000 रूपये, विभिन्न ए.टी.एम. कार्ड कुल 56 नग व  पूर्व में जब्त सामग्री मोबाईल-07 नग,सिम -05 नग, एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड - 14 नग। अब तक कुल 70 ए.टी.एम. कार्ड 13 मोबाईल एवं 125000 रूपये नगद बरामद किए गए।


अन्य पोस्ट