बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जुलाई। परपा थाना क्षेत्र के जीएडी कॉलोनी वाले मार्ग में गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार चालक ने 2 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घायलों को जहां मेकाज भिजवाया गया, वहीं कार चालक और कार को थाने ले जाया गया है, वहीं घायलों के परिजन भी मेकाज के अलावा थाने में मामला दर्ज कराने पहुँच गए।
बताया जा रहा है कि गीदम रोड बीआर कोल्ड स्टोरेज के पास रहने वाला आदित्य नाग अपनी बाइक में प्रियंका सोढ़ी को बैठाकर पंडरीपानी से जगदलपुर की ओर जा रहा था कि अचानक पंडरीपानी की ओर से एक से ही एक तेज रफ्तार कार चालक ने पहले आदित्य की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में प्रियंका को गंभीर चोट आई, जबकि आदित्य को चेहरे में लगी।
वहीं कार चालक ने ब्रेक नहीं मारा और सामने चल रही दूसरी बाइक को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान बाइक सवार दूर जा गिरे। घटना के बाद कार मौके पर ही बंद हो गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ कर थाने भिजवाया, वहीं एक अन्य कार की मदद से घायलों को मेकाज लाया गया।
घटना की जानकारी लगते ही घायलों के परिजन अस्पताल आ पहुँचे, जहाँ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए है, वहीं घायलों का मेकाज में उपचार चल रहा है।