बस्तर
गोरियाबहार नाला जोड़ता है 24 से ज्यादा गांव को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जुलाई। बस्तर में लगातार हो रही बारिश से जहां पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ लग रही है, वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर गोरियाबहार नाला की पुलिया पार करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये पुलिया 24 गांवों को जोड़ती है। यह बस्तर सांसद के गांव जाने का भी मार्ग है।
बीते कई वर्षों से ग्रामीण रोजाना इसी मार्ग से शहर आना-जाना करते हंै, लेकिन अभी बस्तर में हो रही बारिश के चलते इस नाला के ऊपर से पानी का बहाव तेजी से बह रहा है, जिसे देखने के बाद भी लोग अपनी जान की फिक्र ना करते हुए इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश के चलते इस पुलिया के ऊपर पानी के बहाव को देखने के बाद भी लोग इसी मार्ग का उपयोग कर रहे है, इसके चलते हादसे की आशंका बढ़ गई है, लेकिन फिर भी लोग अपनी जान की फिक्र ना करते हुए इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।