बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जून। बुधवार सुबह भाजपा सरकार के द्वारा स्कूल में पदस्थ शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किये जाने के विरोध में डीईओ दफ्तर घेराव करने व ज्ञापन सौंपने कांग्रेसी निकले। जवानों के द्वारा कांग्रेसियों को रोकने के लिए बैरिके ड्स लगाए गए थे। यहां जवानों और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसके बाद कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि भाजपा सरकार के द्वारा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है, जिसके चलते कई स्कूल बंद होने के कगार पर हंै, ऐसे में कांग्रेस ने इस युक्तियुक्तकरण का जमकर विरोध भी किया था, कांग्रेस ने इस पूरी प्रकिया को गलत बताते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, वहीं इस फैसले के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार की सुबह राजीव भवन से शिक्षा न्याय अभियान का नारा लगाते हुए डीईओ कार्यालय का घेराव करने के लिए बारिश में कांगे्रसी भीगते हुए संजय मार्किट, मिताली चौक, महावीर चौक, महारानी अस्पताल, बस्तर हाई स्कूल के अलावा अन्य मार्गों से होते हुए डीईओ कार्यालय पहुँचे, जहाँ जवानों ने पहले से ही कांग्रेसियों को रोकने के लिए बैरिके ड्स लगाकर रखे हुए थे।
इस दौरान जवानों और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। कांग्रेसियों ने इस पूरे प्रकिया को लगातार गलत बताते हुए उसे वापस लेने की बात कही है। इस दौरान कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे शामिल रहे।


