बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जून। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए आये पैसों में 3 वर्षों में तत्कालीन सरपंच व सचिव ने हेर-फेर कर डाली, जहां इसकी शिकायत के बाद जब जांच की गई तो 18 लाख से अधिक की राशि गड़बड़ी पाई गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि ग्राम पंचायत नीलावाया के तत्कालीन सरपंच रमेश कोर्राम एवं सचिव अनोज कुमार मण्डावी के द्वारा वर्ष 2022-2023, 2023-2024, 2024-2025 में ग्राम पंचायत नीलावाया में मूलभूत एवं निर्माण कार्यों में अनियमितता कर डीएमएफ खाते से लगभग 18,42,689.00 रूपये (अठारह लाख बयालीश हजार छ: सौ नव्वासी रूपये) की राशि गबन कर ली।
इस मामले की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया, जिनके जांच रिपोर्ट आने पर तत्कालीन सरपंच एवं सचिव नीलावाया द्वारा गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए संबंधित के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए थाना अरनपुर में आवेदन दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना अरनपुर में धारा-316(2)(4)(5), 318(4), 61(2), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।
23 जून को तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव अनोज कुमार मण्डावी ग्राम गोंगपाल स्कूलपारा थाना कुआकोण्डा एवं 24 जून को तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच नीलावाया रमेश कोर्राम ग्राम नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।


